प्रभारी राज्य मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश

Sep 29, 2023 - 17:03
 0  57
प्रभारी राज्य मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश

 ब्यूरो के के श्रीवास्तव जालौन

 उरई जालौन  प्रभारी मंत्री/राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कारागार एवं होमगार्ड विभाग उत्तर प्रदेश सरकार श्री धर्मवीर प्रजापति जी व मा0 केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री भानू प्रताप सिंह वर्मा जी की अध्यक्षता में विकास भवन के रानी लक्ष्मीबाई सभागार में केंद्र तथा राज्य सरकार की समस्त विकास परियोजनाओं, लोक कल्याणकारी योजनाओं व कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शासन की नीतियों निर्णयों का शतप्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार की संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं से सभी पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित करें इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये। उन्होने शासकीय योजनाओं का प्रचार-प्रसार कराया जाए जिससे आम जनमानस शासन द्वारा संचालित समस्त जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रति जागरूक होकर योजनाओ का लाभ ले सके। उन्होंने कहा कि योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को कागज पर ही नहीं धरातल पर भी दिखना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी पात्र व्यक्ति योजना के लाभ से वंचित नहीं रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की संचालित विभिन्न योजनाओं का अधिकारी स्वयं स्थलीय निरीक्षण अवश्य करें और जो कमियां पाई जाए उनको तत्काल प्राथमिकता पर सही कराते हुए योजनाओं को अच्छे ढंग से क्रियान्वित करें। उन्होने समीक्षा के दौरान अधीक्षण अभियन्ता विद्युत अनुपस्थित रहने पर इनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु शासन को पत्र प्रेषित किया जाये। उन्होने विद्युत विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देशित करते हुये कहा कि आपके विभाग की सबसे अधिक शिकायतें प्राप्त हो रही है, अपने आचरण में बदलाव लाये व दलाली का खेल बन्द करें। उन्होने निर्देशित किया कि विद्युत विभाग की समीक्षा के लिये अलग से टीम बनायी जाये जिससे विद्युत विभाग की गहन समीक्षा कर सुधार लाया जाये, अनावश्यक आम जन को परेशान न किया जाये इनकी समस्याओं को ससमय निस्तारण किया जाये। उन्होने कहा कि जो विभाग बी व डी श्रेणी में है वह अपने विभागों की योजनाओं को अच्छे से क्रियान्वयन कर ए श्रेणी में लाये। उन्होने कहा कि समस्त जिला स्तरीय अधिकारी अपने कार्यालय में प्रातः 10ः00 बजे से अपरान्ह 12ः00 बजे तक फरियादियों की समस्या सुने व समय रहते निराकरण करें। उन्होने कहा कि सफाईकर्मी आवंटित ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई करने हेतु महीनों नही जाते है ऐसे कर्मियों को चिन्हित कर कड़ी कार्यवाही की जाये। उन्होने कहा कि समस्त तहसीलों में कार्यरत लेखपाल कई समय से एक जगह ही तैनात है ऐसे लेखपालों का कार्यक्षेत्र बदला जाये। उन्होने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि मानवीय दृष्टिकोण व रूचि के साथ केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं से पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित करें।

बैठक में मा0 अध्यक्ष जिला पंचायत डा0 घनश्याम अनुरागी, मा0 विधायक माधौगढ़ मूलचन्द्र निरंजन, मा0 जलशक्ति मंत्री के प्रतिनिधि अरविन्द चैहान, जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डये, पुलिस अधीक्षक ईरज राजा, मुख्य विकास अधिकारी भीमजी उपाध्याय, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) संजय कुमार, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे विशाल यादव, परियोजना निदेशक शिवाकान्त द्विवेदी सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow