खाद्य के गड्ढों की जगह पर बने मकानों की एस डी एम से की शिकायत

Jun 26, 2025 - 19:48
 0  93
खाद्य के गड्ढों की जगह पर बने मकानों की एस डी एम से की शिकायत

कोंच (जालौन) जब खाद् की जगह पर मकान बन रहे थे तब कोई भी व्यक्ति शिकायत के लिए नहीं आया जब देखा देखी अन्य लोग भी अपने मकान बनाने लगे तो शिकायत करने के लिए एस डी एम के यहां चले आये जबकि सरकारी भूमि पर अतिक्रमण की शिकायत तत्काल करना लाजिमी होता है।

          तहसील क्षेत्र के ग्राम चमड़ा ठाकुरपुर निवासी केशव दास पुत्र दौलत राम व हरीराम पुत्र राम प्रकाश ने दिन गुरुवार को उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह को एक शिकायती पत्र देते हुए बताया कि ग्राम में खाद्य के गड्ढों की जगह पर ग्राम के ही निवासी जबर सिंह पुत्र गनपत व हरदेव सिंह व मोहर सिंह पुत्रगण गंगा प्रसाद व हरनाम सिंह पुत्र मोतीलाल एवं अरबिंद पुत्र अर्जुन सिंह आदि लोगों ने अवैध रूप से मकान बना लिए है और कुछ लोग मकान बना रहे हैं जिससे सरकारी संपत्ति नष्ट हो रही है केशवदास व हरीराम ने एस डी एम से खाद्य के गड्ढों पर अवैध कब्जा दारों को हटाए जाने की मांग की है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow