16 वर्षीय किशोरी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने पर मुकदमा दर्ज

अमित गुप्ता
कालपी जालौन अपने घर से धर्मस्थल के लिए कह कर निकली 16 वर्षीया किशोरी के गायब होने पर पीड़ित पिता के द्वारा कालपी कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है। इस मामले की पुलिस जांच करने में जुट गई है।
उक्त मामले को लेकर नगर के मोहल्ला दमदमा निवासी वादी ने मुकदमा दर्ज कराते हुए अवगत कराया है कि दिनांक 23-06- 2025 को सुबह 6 बजे प्रार्थी की 16 वर्षीया पुत्री अपने घर से अपनी मम्मी से धर्मस्थल में प्रसाद चढ़ने के लिए कहकर निकली थी। लेकिन वह अभी तक घर वापस नहीं लौटी है। प्रार्थी दिल्ली में था। पत्नी की खबर पर वापस लौट कर आया। तथा सभी जगह पता कराया गया लेकिन पुत्री का कोई पता नहीं चला। वादी ने बताया कि प्रार्थी की पुत्री घर से एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, तथा 20 हजार रुपए निकाल कर ले गई है। प्रार्थी की पुत्री का मोबाइल बंद है। वादी ने आशंका जताई है कि कोई व्यक्ति प्रार्थी की पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले गया है। वादी ने पुलिस से पुत्री का पता लगाने के लिए गुहार लगाई है।वादी की शिकायत पर पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।इस प्रकरण की विवेचना महमूदपुरा चौकी इंचार्ज उप निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह चंदेल के द्वारा शुरू कर दी गई है
What's Your Reaction?






