सहकारी समिति का निरीक्षण कर उर्वरक की देखी हकीकत
कालपी (जालौन)डीएम राजेश कुमार पाण्डेय के निर्देश के अनुरूप कृषकों को उर्वरक को सुचारू तरीके से उपलब्ध कराने के उद्देश्य से उपजिलाधिकारी सुशील कुमार सिंह ने छौंक सहकारी समिति का औचक निरीक्षण किया तथा इस दौरान उपजिलाधिकारी ने छौंक सोसायटी में सचिव से मुलाकात कर खाद वितरण की हकीकत जानी बीती शुक्रवार को उपजिलाधिकारी सुशील कुमार सिंह ने छौंक किसान सहकारी कालपी समिति का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सहकारी समिति के सचिव रामबाबू की मौजूदगी में खाद उपलब्धता तथा कृषकों को बितरण की हकीकत परखी। सचिन ने अवगत कराया है कि यूरिया खाद की कुछ बोरियां स्टॉक में है रात तक डीएपी की बोरियां आ जाएगी उन्होंने कहा कि नियमानुसार तरीके से खाद का वितरण किया जाएगा। उपजिलाधिकारी ने कहा कि किसानों को परेशान नही किया जाये।
What's Your Reaction?