सड़क निर्माण की मांग को लेकर बसानाताल व इमिलिया खुर्द के ग्रामीणों ने सिटी मजिस्ट्रेट को सौपा ज्ञापन

Jul 11, 2025 - 20:01
 0  68
सड़क निर्माण की मांग को लेकर बसानाताल व इमिलिया खुर्द के ग्रामीणों ने सिटी मजिस्ट्रेट को सौपा ज्ञापन

सड़क निर्माण की मांग को लेकर बसानाताल व इमिलिया खुर्द ग्रामीणों ने सिटी मजिस्ट्रेट को सौपा ज्ञापन

दर्जनों महिलाओं ने कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन

अमित गुप्ता 

कालपी जालौन 

कालपी (जालौन) विकास खंड महेवा के ग्राम बासानताल व इमिलिया खुर्द के दर्जनों ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पहुंच सड़क निर्माण की मांग को लेकर जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को भेंंट किया।

ज्ञापन भेंंट करते हुए रश्मि पाल प्रदेश सचिव के नेतृत्व में अमित पाल, राजेश गौतम, चंद्रकरन,अनुरुद्ध, सुनील कुमार, आशाराम, हीरालाल, रविपाल, संतोष आदि ने बताया कि तीनों ग्रामों की आबादी 1500 है जहां से मैनरोड तक पहुंचने के लिए इसी सड़क से आवागमन होता है जहां बारिश के मौसम में जलभराव होने की बजह से राहगीरों को भारी दिक्कत का सामना करना है।कच्चे रास्ते में बड़े-बड़े गड्ढे है जिनमें जलभराव हो जाता है जिसकी बजह से राहगीरों का पैर गड्ढों में चला जाता है। जिसकी बजह से कई लोग चुटहिल तक हो चुके है।खासकर वृद्ध व स्कूली बच्चों को निकलने में भारी दिक्कत होती है।ग्रामीणों ने सड़क निर्माण करवाये जाने की मांग प्रशासन से उठाई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow