डकोर पुलिस ने एक अभियुक्त को दो किलोग्राम अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार कर भेजा जेल

के के श्रीवास्तव बुंदेलखंड व्यूरो जालौन
उरई / जालौन अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जॉन कानपुर एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक झांसी परिक्षेत्र झांसी के आदेशानुसार एवं पुलिस अधीक्षक डॉक्टर दुर्गेश कुमार जालौन के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार वर्मा के पर्यवेशण मे एवं क्षेत्राधिकारी अर्चना सिंह नगर के निकट मार्गदर्शन में एवं थाना कोतवाली प्रभारी शशिकांत चौहान के कुशल नेतृत्व में आज थाना डकोर पुलिस द्वारा रोकथाम अपराध अभियान के तहत जैसे मादक पदार्थ तस्करी जुआ अवैध शराव सट्टा आदि रोकथाम के क्रम में आज थाना डकोर पुलिस द्वारा एक अभियुक्त अनवर पुत्र गफ्फार उम्र करीब 35 वर्ष निवासी नया पटेल नगर उरई कोतवाली उरई जनपद जालौन को 1 किलो 293 ग्राम अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई
What's Your Reaction?






