घर में घुस कर गलत नियत एवं धारदार हथियारो से घायल कर छेड़खानी का लगाया आरोप

Jul 11, 2025 - 19:58
 0  106
घर में घुस कर गलत नियत एवं धारदार हथियारो से घायल कर छेड़खानी का लगाया आरोप

अमित गुप्ता 

उरई जालौन 

उरई (जालौन)  एट थाना क्षेत्र के अंर्तगत पड़ने ग्राम पचोखरा निवासी ग्रामीणों ने आज शुक्रवार कलेक्ट्रेट पहुंच कर जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए आरोप लगाया कि गांव के कुछ लोगों ने घर में घुस कर गलत नियत एवं धारदार हथियारो से घायल कर छेड़खानी की है।

जिलाधिकारी को शिकायती पर देते हुए एट थाना क्षेत्र के ग्राम पचोखरा निवासी काशीराम, चतुर सिंह, बलोदे पुत्र चन्ने व रामऔतार पुत्र काशीराम धानुक (बरार) निवासी ग्राम पचोखरा, थाना कोतवाली एट ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ घर में शाम को करीब 8:30 बजे खाना खा रहे थे उसी समय बिजली चली गयी तो बलोदे पुत्र चन्ने बाहर निकले तो छोटेलाल पुत्र स्व. तुलई धानुक (बरार), रामाधार पुत्र स्व. तुलई धानुक (बरार) शराब पीकर गंदी गंदी गाली दे रहे थे तो बलोदे ने उन्हें रोका कि गाली नहीं दो अन्दर जाकर लेट जाओ तो इस पर वह लोग बलोदे को भी गाली देने लगे और कहने लगे कि आओ इस मोटा को सबक सिखा दें इस पर छोटेलाल पुत्र तुलई ने काशीराम पुत्र चन्ने पर कुल्हाड़ी से हमला किया और चन्द्रभान उर्फ चिमन ने लोहे की राड से काशीराम को घायल (मरणासन्न) कर दिया, इधर रामाधार पुत्र तुलई और अनिल उर्फ मुल्ला ने चतुर सिंह पर कुल्हाड़ी से हमला किया इस पर बलोदे ने बीच बचाव करना चाहा तो उनके ऊपर राघवेन्द्र पुत्र छोटेलाल, कमल उर्फ मोदी पुत्र रामाधार ने लाठी से हमला कर रोड पर पटक दिया और दीवार फॉदकर छप्पर के ऊपर से अन्दर घुस गये जिससे छप्पर भी टूट गया और घर में हमारी बहू सुमन देवी पत्नी रामकेश को जबरजस्ती पकड़ कर पटक दिया जिससे वह वेपर्दा हो गयी और बुरी नियत से कई अनुचित जगह को बुरी नियत छुआ यह देखकर गोमती देवी पत्नी बलोदे ने बचाव। जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देने वालों में पटुसिंह, रामऔतार, सुम्मन,बलाद सहित आदि परिजन मौजूद रहे।पीड़ित परिजनों ने जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाते हुए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की मांग उठाई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow