बिधुत उपभोक्ताओं ने स्मार्ट मीटरों का किया विरोध

कोंच (जालौन) बिधुत बिभाग द्वारा शासन द्वारा चलाई जा रही स्मार्ट मीटर योजना के अंतर्गत उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर निशुल्क लगबाये जा रहे हैं जिन्हें लगाने के लिए बिधुत बिभाग की टीम नगर के मुहल्ला गोखले नगर व मालवीय नगर में लगाने के लिए पहुंची तो मुहल्ले बालों ने स्मार्ट मीटर लगाने का विरोध शुरू कर दिया जिस पर कर्मचारियों ने बिधुत बिभाग के आला अधिकारियों को सूचना दी सूचना पर उपखण्ड अधिकारी रविन्द्र कुमार अवर अभियंता अंकित शाहनी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने स्मार्ट मीटर न लगवाने वालों के बिधुत संयोजन विच्छेद करवा दिए कनेक्शन कटते ही मुहल्ले के लोग सड़क पर उतर आए और एस डी ओ व बिधुत कर्मचारियों का विरोध शुरू कर दिया मामला बिगड़ते देख एस डी ओ ने पुलिस को सूचना दी सूचना पर कोतवाली प्रभारी विजय कुमार पांडेय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए और लोगों को समझाते हुए कहा कि शासन की मंशा के अनुसार स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं तब कहीं जाकर लोग शांत हुए लेकिन उपभोक्ताओं ने कहा कि जब हमारे मीटर सुचारू रूप से चल रहे हैं ऐसे में बिभाग जबरन स्मार्ट मीटर नहीं लगा सकता और हम स्मार्ट मीटर नहीं लगवाएंगे जिस पर बिधुत बिभाग की टीम भी बगैर स्मार्ट मीटर लगाए वापिस चली गयी।
????????????????????????????????????
*क्या उपभोक्ताओं पर जबरन थोपे जाएंगे स्मार्ट मीटर*
????????????????????????????????????
*कोंच*(जालौन)स्मार्ट मीटर लगाने का ठेका कम्पनी को दिया गया जो मुनाफा बसूली के कारण बिधुत बिभाग से मिलकर उपभोक्ताओं के चालू हालत के मीटरों को भी जबरन उखाड़ कर स्मार्ट मीटर लगवाने का कार्य कर रही है जबकि स्मार्ट मीटर को सभी उपभोक्ताओं को लगबाये जाने का कोई स्पष्ट आदेश नहीं है
जानकारी के मुताबिक स्मार्ट मीटर उपभोक्ता की स्वेच्छा पर आधारित है और अगर उपभोक्ता को लगवाना ही है तो बिधुत बिभाग द्वारा सरकार द्वारा निर्गत आदेश की कॉपी का प्रकाशन मीडिया द्वारा या ध्वनि यंत्र द्वारा करवाते हुए उपभोक्ताओं को जागरूक करना चाहिए जिससे उपभोक्ताओं व कर्मचारियों के बीच बिबाद की स्थिति उत्पन्न न हो।
What's Your Reaction?






