बाजार के शौचालयो की हुई साफ सफाई ,पकड़े गए अन्ना जानवर,एसडीएम ने मौका पर जाकर किया निरीक्षण

Oct 28, 2024 - 07:30
Oct 28, 2024 - 07:31
 0  155
बाजार के शौचालयो की हुई साफ सफाई ,पकड़े गए अन्ना जानवर,एसडीएम ने मौका पर जाकर किया निरीक्षण

कोंच (जालौन) -  स्वच्छ बाजार सुंदर बाजार मुहिम का असर अब नगर के बाजार में दिखने लगा है एसडीएम की पहल के बाद नगर पालिका के कर्मचारियों ने बाजार में घूम रहे अन्ना जानवरों को पकड़वाकर गौशाला में भेजने के काम के साथ साथ बाजार में शौचालय में मरम्मत एवं साफ सफाई का कार्य प्रारम्भ कर दिया एसडीएम ने रविवार को नगर पालिका के कराए जा रहे कार्यो का निरीक्षण भी किया है।

शनिवार को एसडीएम ज्योति सिंह ने दैनिक जागरण के चलाये गये स्वच्छ बाजार एवं सुंदर बाजार अभियान की खबरों को संज्ञान में लेकर नगर के व्यापारियों के साथ बैठक की थी नगर पालिका के सभाकक्ष में आयोजित हुई उक्त बैठक में एसडीएम से बाजार में साफ सफाई एवं प्रकाश की कमी के साथ साथ अन्ना जानवरों के विचरने का मुद्दा उठाया था लघुशंका के लिए शौचालय नही होने की बात भी बताई थी व्यापारियों की समस्याओं को गम्भीरता से लेते हुए नगर पालिका के ईओ पवन किशोर मौर्या को व्यापारियों की समस्या के त्वरित निदान की जिम्मेदारी सौंपी थी रविवार को एसडीएम की पहल का असर दिखाई भी दिया नगर पालिका के सफाई इंचार्ज हरिशंकर निरजंन सारे दिन काम पर लगे रहे बाजार में घूम रहे अन्ना जानवरों को कैटल कैचर से पकड़वाकर गौशाला में भिजवाया शौचालयों और बाजारों की साफ सफाई कराकर चूना डलवाया गड्ढे भरने का काम भी आज होता रहा एसडीएम ने बताया कि बाजार को सुंदर और स्वच्छ बनाने के लिए पूरा प्रयास किया जाएगा एसडीएम ने रविवार को बाजार का भ्रमण भी किया इस दौरान नगर पालिका के अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता भी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow