शराब के लिए रुपये न देने पर युवक ने घर में घुसकर दादा व नाती के साथ की मारपीट

कोंच(जालौन) - शराब पीने के लिए पैसे मांगने पर जब आरोपित को नही मिले तो उसने घर मे घुसकर परिजनों की मारपीट कर दी पीड़ित अब पुलिस से न्याय मांग रहे है। नगर के मोहल्ला तिलक नगर निवासी हरी किशुन का कहना है कि मंगलवार को उनका नाती हिमांचल राठौर अपने घर से मियागंज स्थित अपनी दुकान पर जा रहा था तभी नशे में धुत्य आरोपित मोहित यादव ने उसका रास्ता रोका और शराब पीने के लिए रुपये मांगे जब उसके नाती ने रुपये देने से इनकार कर दिया तो वह गाली गलौज करने लगा उससे डरकर उनका नाती घर बापस लौट आया लेकिन कुछ ही देर बाद उक्त आरोपित अपने एक अन्य साथी के साथ आया और उसके सीधे घर के अंदर घुस आया आरोपितों ने उनके नाती और उनके साथ भी मारपीट की वह बुजुर्ग है और बीमार भी है आरोपित दबंग है यह कहते हुए उन्होंने कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक को शिकायतीं पत्र सौपकर आरोपितों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की प्रभारी निरीक्षक अजय ब्रह्म तिवारी का कहना है कि आरोपित की तलाश की जा रही है पीड़ित की शिकायत मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
What's Your Reaction?






