चद्दर खोलकर घुसे चोरों ने गुल्लक पर किया हाँथ साफ

कोंच (जालौन) मैन रोड पर स्थित कन्फेक्शनरी की दुकान में चोरों ने टीन शेड के नट बोल्ट खोलकर अंदर घुस गए और गुल्लक पर हाँथ साफ करते हुए पीछे के दरवाजे से रफूचक्कर हो गए।
मामला मैंन रोड मुहल्ला गांधी नगर रेलवे फाटक क्रासिंग के बगल में स्थित गुरु कृपा कन्फेक्शनरी का है जिसे मुहल्ला सुभाष नगर निवास दीपेंद्र निरंजन पुत्र जीतेन्द्र निरंजन चलाता है और रोज की तरह दिनांक 23 जुलाई 2025 रात्रि 8.15 बजे दुकान बंद करके दीपेंद्र घर आ गया और जब सुबह प्रातः 7.30 बजे अपनी दुकान पर पहुंचा और जब दुकान खोलकर अंदर देखा तो सामान इधर उधर बिखरा पड़ा था और गोलक से रखे हुए 88 सौ रुपये नदारत थे जब दुकान में ऊपर नीचे देखा तो नट बोल्ट दिखाई देने पर ऊपर की चद्दर को देखा तो पता चला कि चद्दर खोलकर ही चोर अंदर आये और पीछे के दरवाजे से बाहर निकल गए जिस पर दीपेंद्र ने दिन गुरुवार कोतवाली में एक प्रार्थना पत्र देते हुए चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की मांग की है।
What's Your Reaction?






