सोशल मीडिया में विधायक के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने पर मुकदमा दर्ज

कालपी (जालौन)। विधायक के खिलाफ सोशल मीडिया में आपत्तिजनक पोस्ट करना युवक को भारी पड़ गया। शिकायत के आधार पर पुलिस ने नामजद आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करके विवेचना शुरू कर दी है।
उक्त मामले को लेकर वादी कैलाश स्वरूप निवासी ग्राम कठपुरवा थाना कदौरा हाल निवास उरई ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि प्रार्थी ने मोबाइल में फेसबुक पर एक पोस्ट देखी जिस पर कमेंट में आरोपी अंकित पाठक ने अभद्र पोस्ट डालकर विधायक के प्रति अमर्यादित शब्दो का प्रयोग किया है। चूंकि हम लोगों के क्षेत्र के लोकप्रिय व जनप्रिय विधायक हैं, आरोपी ने उनके विरुद्ध अभद्र टिप्पणी की है। जिससे क्षेत्रीय विधायक की छवि धुलमिल हुई है। इसकी जानकारी करने पर आरोपी के द्वारा मुझे जान माल की धमकी दी है। शिकायत के आधार पर कोतवाली पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करके विवेचना शुरू कर दी है।
What's Your Reaction?






