चर्चित हत्या कांड में आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर पुलिस ने पूर्व विधायक पर किया इनाम घोषित

कोंच (जालौन) मुकदमा संख्या 179/25 धारा191(2)/103(1)/352/351(2)/61(2)(ए)बी एन एस में फरार चल रहे दो अपराधियों अमित बाल्मीकि पुत्र चंद्रशेखर निवासी मुहल्ला गांधी नगर एवं राम प्रसाद अहिरवार पुत्र स्व. खचेडे लाल पूर्व विधायक निवासी बस स्टैंड के सामने मुहल्ला जबाहर नगर की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक जालौन द्वारा 25/25, हजार रुपयों का पुरूष्कार घोषित किया गया और शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देश निर्गत किये गए उक्त आशय की जानकारी जालौन पुलिस द्वारा दिन शुक्रबार को निर्गत प्रेस नोट के माध्यम से दी गयी।
What's Your Reaction?






