सीएचसी में फिर चले लात जूते, चर्चित फार्मासिस्ट ने अब वार्डबॉय को पीटा

जिला संवाददाता
अमित गुप्ता
कालपी जालौन
कालपी (जालौन) नगर का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एक फार्मासिस्ट के कारण सुर्खियों में बना रहता है। बीते दिनों चर्चित फार्मासिस्ट के द्वारा सफाई कर्मचारी से विवाद किया गया था। जिसके बाद गुरुवार की रात्रि उक्त फार्मासिस्ट द्वारा वार्डबॉय के साथ लात जूतों से पिटाई कर दी गयी। पीड़ित वार्ड बॉय ने कोतवाली में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर कार्रवाई की मांग की है।
शुक्रवार को सीएचसी कालपी में तैनात पीड़ित वार्डबॉय हरिओम तिवारी पुत्र बुद्धिसगर तिवारी ने कोतवाली कालपी में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत करते हुए अवगत कराया कि वह गुरुवार को सीएचसी कालपी में रात्रि ड्यूटी पर था, रात्रि 9 बजे एक सड़क दुर्घटना में घायल हुआ मरीज आया। जिसका प्राथमिक उपचार डॉ. विशाल सचान के निर्देशन में मेरे द्वारा कर दिया गया। इस दौरान फार्मासिस्ट राजकुमार मिश्रा ने बार बार फोन करके मुझे धमकाया और कुछ ही देर में चर्चित फार्मासिस्ट ने हरिओम के साथ लात जूतों से हमला कर दिया। फार्मासिस्ट द्वारा ताबड़तोड़ जूते चलाये जाने से वार्डबॉय को चोटें भी आयीं हैं। पीड़ित ने कोतवाली में शिकायत प्रस्तुत कर कार्रवाई की मांग की है। वहीं कार्यकारी चिकित्साधीक्षक डॉ. विशाल सचान ने बताया कि स्टाफ में आपस मे विवाद का मामला है, स्पष्टीकरण नोटिस जारी किया गया है, सीएमओ जालौन को मामले से अवगत कराया गया है एवम विभाग द्वारा उचित कार्रवाई अमल में लायी जाएगी। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है व पीड़ित का मेडिकल परीक्षण कराया गया है।
इनसेट -
चर्चित फार्मासिस्ट आये दिन करता है स्टाफ से विवाद
कालपी। कोतवाली में दी गयी तहरीर में ये भी बताया गया है कि उक्त फार्मासिस्ट आये दिन स्टाफ के कर्मचारियों के साथ अमानवीय व्यवहार करते हैं। पूर्व में चौकीदार गयाप्रसाद व बीते 8 फरवरी को सफाई कर्मचारी गणेश प्रसाद के साथ भी उक्त फार्मासिस्ट के द्वारा विवाद किया गया था, जिसके बाद दोनों से से स्पष्टीकरण मांगा गया था।
What's Your Reaction?






