एसडीएम - सीओ ने अबैध परिवहन करते बालू लदे दो ट्रको को पकड़ कर किया जब्त

Aug 24, 2025 - 20:20
 0  71
एसडीएम - सीओ ने अबैध परिवहन करते बालू लदे दो ट्रको को पकड़ कर किया जब्त

कालपी जालौन  डीएम राजेश कुमार पाण्डेय के निर्देश पर बीती रात को उपजिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह,सीओ अवधेश कुमार सिंह, कोतवाल परमहंस तिवारी के नेतृत्व में संयुक्त टीम के द्वारा अभियान चलाकर जोल्हूपुर मोड हाईवे में परिवहन करते हुए बिना वैध प्रपत्रों के ओवर लोड मौरम लदे 2 ट्रकों को पकड़ कर सीज करने की कार्रवाई की गयी। चैंकिंग अभियान की भनक लगते ही अवैध बालू का परिवहन करने वाले हड़कम्प मच गया ।

दरअसल शासन की नीतियों के अनुरूप 3 महीनों के लिए नदियों से वालू खनन का कार्य बंद चल रहा है।30 सितम्बर के बाद नदियों से वालू खनन कार्य शुरू किया जायेगा। वर्तमान समय में भंडारित वालू को विक्रय का कारोबार चल रहा है। बताते हैं कि जिसमें कई गाड़ियां बिना खनिज रायल्टी के वालू लादकर गुजरती है। इसी को दृष्टिगत रखते हुये चैकिंग अभियान चलाया जाता है।उपजिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह,सीओ अवधेश कुमार सिंह कोतवाली प्रभारी निरीक्षक परमहंस तिवारी तथा ज्ञान भारती चौकी इंचार्ज विवेक कुमार मिश्रा की संयुक्त टीम ने शनिवार की रात में चैंकिंग अभियान शुरू किया।तभी जोल्हूपुर मोड हाईवे से गुजरने वाले वाहनों की चैकिंग की गई।इसी दौरान टीम के द्वारा परिवहन कर रहे बालू लदे 2 ट्रकों को चैक किया गया। दोनों वाहनो के चालक बालू के खनिज प्रपत्र प्रस्तुत नहीं कर सके। फल स्वरुप उपजिलाधिकारी की अगुवाई वाली टीम ने बिना खनिज प्रपत्रों के दोनों ट्रकों को पकड़ कर सीज कर दिया गया। पकड़े गए ट्रक को पुलिस अभिरक्षा में गल्ला मंडी कालपी के परिसर में खड़ा कर दिया गया। टीम के चेकिंग अभियान से कई कारोबारियों में खलबली मच गई है। एसडीएम मनोज कुमार सिंह ने बताया कि अवैध खनन तथा परिवहन के खिलाफ चेकिंग अभियान निरंतर चलता रहेगा।

फोटो - रात में चैंकिंग अभियान में जुटे एसडीएम,सीओ, कोतवाल

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow