आयुष्मान मेडिकेयर पर निशुल्क मेडिकल कैंप का हुआ आयोजन

कोंच (जालौन) आयुष्मान मेडिकेयर कोंच में यथार्थ हॉस्पिटल झांसी के सहयोग से आज भव्य निशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। कैंप का संचालन संस्थापक एवं नीमा अध्यक्ष डॉ. आलोक निरंजन (फिजिशियन एवं सर्जन) की देखरेख में हुआ। इस अवसर पर मरीजों की निशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं खून की सैंपलिंग की गई।
कैंप में विशेष रूप से बाहर से आए विशेषज्ञ डॉक्टरों ने अपनी सेवाएँ प्रदान कीं, जिनमें डॉ. रामाकांत झा (एमबीबीएस, जनरल फिजिशियन) तथा डॉ. कमलेश पाल (ऑप्टम स्पेशलिस्ट) शामिल रहे। मार्केटिंग कैंप लीडर के रूप में शिवम गुप्ता ने अहम भूमिका निभाई। वहीं नर्सिंग स्टाफ भावना और आकांक्षा सहित अन्य सहयोगी स्टाफ ने पूरी तत्परता से सेवाएँ दीं।
मेडिकल कैंप में बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने पहुंचकर अपनी स्वास्थ्य संबंधी जांच कराई। आयोजन का उद्देश्य ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति जागरूक करना और उन्हें उचित परामर्श उपलब्ध कराना रहा। आयोजकों ने भविष्य में भी ऐसे स्वास्थ्य शिविर नियमित रूप से आयोजित करने का संकल्प लिया।
What's Your Reaction?






