रक्षाबंधन के त्योहार पर राखी एवं मिठाईयों की दुकानों में ग्राहकों ने जमक रकी खरीददारी

Aug 19, 2024 - 18:58
 0  77
रक्षाबंधन के त्योहार पर राखी एवं मिठाईयों की दुकानों में ग्राहकों ने जमक रकी खरीददारी

कालपी (जालौन ) रक्षाबंधन के पर्व पर बाजार में स्थित राखी की तथा मिठाईयां दुकानों में बहनों ने तथा युवा एवं पुरुषों ने दुकानों में पहुंचकर अपने मनपसंद राखी तथा मिठाइयों की जमकर खरीददारी रही वहीं मौजूद दुकानदार कई सहयोगियों को लगाने के बावजूद भी ग्राहकों को सामान लेने के लिए इंतजार करना पड़ा फिर भी दुकानदार को बड़ी मशक्कत के तहत पसीना बहाते हुए नजर आए मौजूद दुकानदारों ने कई कुंटल मिठाइयां बेचकर मालामाल हुए इतना भी नहीं इस वर्ष राखी की दुकान से राखियो की बिक्री सर्वाधिक रही।

सोमवार के दिन रक्षाबंधन के उपलक्ष पर मुन्ना फुल पावर स्थित चौराहे में लालू पोरवाल बंटी पोरवाल ने अपने सहयोगियों को लगा कर मिष्ठान की दुकान सुशोभित तरीके से सजाकर दुकान का संचालन शुरू किया था तभी से ग्राहकों की बड़ी लाइन मिठाईयां लेने के लिए लगी रही दुकान में आने वाले ग्राहकों को थोड़ा सा इंतजार करना पड़ा तभी मिठाइयो को लेकर बहन अपने भाई के यहां राखी बांधने के लिए कूच कर गई वही भाई बहिन के घर जाने के लिए तथा बहिन से कलाई में राखी बंधवाने हेतु कूच करने का सिलसिला बराबर चलता रहा इसी तरह टरननगंज स्थित राखी की दुकान पर लड़कियां महिलाओ ने दुकान में बढ़ चढ़कर के हिस्सा लेकर भाई की कलाई में राखी बांधने के लिए अपने मनपसंद जमकर राखी खरीदी इतना भी नहीं बाजार में सज्जाद मिष्ठान भंडार प्रोपराइटर राजेश चौरसिया ने अपनी राखी की दुकान आदि दर्जनों दुकानें बाजार में सुशोभित तरीके से लगी हुई थी उक्त त्योहार पर लोगों ने केवल राखी की दुकान तथा मिष्ठान तथा कपड़े की दुकान पर ग्राहकों का बोलबाला ज्यादा रहा दुकान में अनेकों प्रकार की रखी हुई मिठाइयां तथा विभिन्न प्रकार की राखी की जमकर बिक्री हुई इस वर्ष मौजूद दुकानदारों ने अवगत कराया कि इस वर्ष जो बिक्री हुई उसमें सर्वाधिक फायदा होकर मौजूद दुकानदार मालामाल हुए त्योहार को देखते हुए प्रभारी निरीक्षक नागेंद्र कुमार पाठक ने चौराहा से लेकर बाजार में पल-पल जगह पुलिस बल तैनात करके सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे इतना भी नहीं स्वयं में पुलिस बल को साथ में लेकर चारों तरफ भ्रमण करके सुरक्षा व्यवस्था का जायजा बराबर ले रहे थे कोई भी संदिग्ध व्यक्ति नजर आए तो ऐसे लोगों को उन्होंने जमकर फटकार लगाकर सीधे घर जाने के कड़े निर्देश दिए।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow