उपनिदेशक ने गल्ला मंडी का औचक निरीक्षण कर दिये जरूरी निर्देश

Oct 7, 2025 - 19:37
 0  52
उपनिदेशक ने गल्ला मंडी का औचक निरीक्षण कर दिये जरूरी निर्देश

कालपी (जालौन) कृषि उत्पादन मंडी समिति कालपी की व्यवस्थाओं की हकीकत को परखने के लिए उपनिदेशक संजय कुमार सिंह ने औचक निरीक्षण किया तथा जिम्मेदारों को आवश्यक निर्देश दिए। 

मंडी परिषद झांसी मंडल के उपनिदेशक ने गल्ला मंडी में पहले राजस्व वसूली की समीक्षा की। मंडी सचिव सतीश कुमार ने अवगत कराया कि पिछले वर्ष की तुलना में इस साल मंडी शुल्क 10 प्रतिशत से अधिक हुई है। वर्ष 2024 में माह सितंबर तक एक करोड़ 20 लाख की वसूली हुई थी। इस वर्ष सितंबर 2025 तक राजस्व वसूली एक करोड़ 65 लाख हुई है। 

इस दौरान मंडी के उपनिदेशक ने घूम घूम कर परिसर का निरीक्षण करते हुए मंडी सचिव तथा कर्मचारियों को सफाई व्यवस्था उचित रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मंडी में जिंस बेचने वाले किसानो की सहूलियत, सुख सुविधाओं का पूरा ख्याल रखा जाए इसमें किसी भी प्रकार की हीलाहवाली नहीं होनी चाहिए। उपनिदेशक ने कहा कि मंडी के अंदर क्षतिग्रस्त सड़कों को भी ठीक कराया जाए। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow