नगर में चला सघन बिधुत चैकिंग अभियान

Oct 15, 2025 - 17:32
 0  28
नगर में चला सघन बिधुत चैकिंग अभियान

कोंच (जालौन) विद्युत बकाया मूल्य वसूली हेतु व्यापक स्तर पर सघन चेकिंग अभियान चलाते हुए बकाया विद्युत मूल्य वसूलने की कार्यवाही विद्युत विभाग द्वारा की जा रही है इस अभियान से नगर में विद्युत बकाया बिलवालों में हड़कंप मच गया और बकाया विद्युत बिल उपभोक्ताओं ने मौके पर ही बिल जमा कर अपने कनेक्शन को सुरक्षित रखा जिन्होंने विद्युत बकाया मूल्य जमा नहीं किया उनके घर की बिजली गुल कर दी गई।

                  प्राप्त जानकारी के अनुसार विद्युत विभाग द्वारा दिन बुधवार को नगर में जिले से आए अधिक ऋण अभियंता नंदलाल के नेतृत्व में नगर के मोहल्ला नया गांधीनगर गांधीनगर पटेल नगर और सुभाष नगर आदि में सगन विद्युत चेकिंग अभियान चलाया गया चलाया गया जिसमें जिन लोगों के काफी समय से विद्युत बकाया बिल चल रहे थे ऐसे लगभग 100 विद्युत उपभोक्ताओं के बिधुत मूल्य जमा न करने पर विभाग द्वारा उनके विद्युत कनेक्शन विच्छेद किए गए अभियान के दौरान अधीक्षण अभियंता ने उपभोक्ताओं से अपील करते हुए कहा कि आप लोग समय पर बिल जमा करें और जो भी व्यक्ति विद्युत चोरी करते हुए या अनाधिकृत उपयोग करते हुए पाया जाएगा उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी आप अपना बकाया बिल समय से जमा करें और कार्यवाही से बचें उन्होंने यह भी बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा और आने वाले समय में और तेजी के साथ अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी इस दौरान ग्रामीण क्षेत्र के उपखंड अधिकारी रतनलाल चौहान ए ई मीटर बिभाग से जिंदल उपखण्ड अधिकारी उरई उपखण्ड अधिकारी कोंच रविन्द्र कुमार जे ई अमन पांडेय जे ई अंकित साहनी टी जी टू शिवम झा लाइन मैंन राहुल कुमार मीटर रीडर मनीष दुबे मीटर रीडर अनूप गुर्जर सहित बिभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow