स्थानान्तरण पर विदाई व नवागन्तुक का कर्मचारियों ने किया स्वागत
कोंच (जालौन) खण्ड बिकास अधिकारी मनुलाल यादव का स्थानान्तरण बिकास खण्ड नदीगांव हो जाने पर ग्राम प्रधान व ब्लाक प्रसार के कर्मचारियों ने उन्हें फूल माला पहनाकर उनके अच्छे कार्यकाल को याद करते हुए उन्हें विदाई दी वहीं जनपद से आये रवि सर्वेश कुमार को फूल माला पहनाकर स्वागत किया इस दौरान नवागन्तुक खण्ड बिकास अधिकारी ने प्रेस से रूबरू होते हुए बताया कि जिलाधिकारी ने मुझे खण्ड बिकास कार्यालय कोंच का कार्यभार सौंपा है जिसे मै बखूबी निभाने का प्रयास करूंगा और किसी भी व्यक्ति की समस्या का समाधान करने का पूरा प्रयास करूंगा औऱ जो भी शासन द्वारा योजनाएं चलाई जा रहीं है उनका लाभ शत प्रतिशत लाभार्थियों को पहुंचाया जाएगा इस दौरान ई राजीब रेजा ई अशद अहमद सहित ब्लाक कर्मचारी मौजूद रहे।
What's Your Reaction?