खोहा में संविधान निर्माता डॉ० बी आर अंबेडकर की जयंती मनाई गई

Apr 15, 2024 - 07:05
 0  51
खोहा में संविधान निर्माता डॉ० बी आर अंबेडकर की जयंती मनाई गई

कोंच (जालौन)  कोंच तहसील क्षेत्र के ग्राम खोहा में डॉ भीमराव बी आर अंबेडकर की जयंती मनाई गई

आज 14 अप्रैल डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर देर रात सर्व समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों ने एकत्रित होकर अम्बेडकर की जयंती मनाई गई इस मौके पर मौजूद लोगों ने डॉ भीमराव अंबेडकर की चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि की व उनके जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए समाज में व्याप्त कुरीतियों एवं भेदभाव को मिटाने का आह्वान किया। बृजभूषण कुशवाहा नेता ने कहा कि भारत को सर्वहितकारी व विश्व के समस्त देशों से बडा संविधान देने के लिए यह देश सदैव उनका ऋणी रहेगा । इस संविधान मे समाज के समस्त वर्गों के कल्याण के साथ-साथ दवे कुछ ले कमजोर वर्ग के उत्थान हेतु समुचित कानून बनाए गए है। केशराम दोहरे ने कहा कि हमें बाबा साहब के बताए मार्ग पर चलते हुए अपने समाज का उत्थान करने के उपाय करना होंगे तभी उनके प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी । इस अवसर पर। कश्मीर पाल भारती नेक सिंह जाटव केशराम दोहरे कृपाराम दोहरे रामखिलवन दोहरे प्रेम वर्मा रणजीत दोहरे पिंटू दोहरे कपिल दोहरे दयानंद दोहरे प्रशांत दोहरे रवि दोहरे विवेक दोहरे धर्मेन्द्र जाटव धनपाल जाटव राज दोहरे मयंक दोहरे संजय दोहरे प्रिया दोहरे कृतियां दोहरे काव्य दोहरे राज गुड्डी देवी दीक्षा दोहरे माधुरी दोहरे आदि गांव के लोगों मौजूद रहे

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow