ससुराल से गायब हुई महिला ने मायके में जाकर की आत्महत्या

May 31, 2024 - 08:05
 0  372
ससुराल से गायब हुई महिला ने मायके में जाकर की आत्महत्या

कोंच (जालौन) -कोतवाली अंतर्गत ग्राम कुँवरपुरा से बीती 23 मई को घर से गायब हुई महिला ने अपने मायके पितां के घर ग्राम जसुआपुर थाना उमरी में आग लगाकर आत्महत्या कर ली। ग़ौरतलब हो कि ग्राम कुँवरपुरा निबासी महिला लक्ष्मी देवी बीती 22 मई की रात को अपने चार बर्षीय पुत्र को लेकर कही चली गई थी जिसकी गुमशुदगी की सूचना महिला की सास उषा देवी ने कोतवाली में 23 मई को दर्ज कराई थी ससुरालीजनों के तलाश करने के बाद उसका कही पता नही चला महिला का पति अहमदाबाद रहकर मजदूरी करता था महिला अपनी सास के साथ ग्राम कुँवरपुरा स्थित अपनी ससुराल में रहती थी गुरुवार को उसकी सास को पता चला कि महिला की मौत उसके मायके जसुआपुर थाना उमरी जिला जालौन में हो गयी है ग्राम कुँवरपुरा में रह रहे उसके ससुरालीजनों ने बताया कि गायब होने के कुछ दिन बाद महिला अपने मायके पितां के घर जखुआपुरा पहुच गयी थी जहां उसने आग लगाकर आत्महत्या कर ली कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अजय ब्रह्म तिवारी का कहना है कि महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज महिला की सास उषा देवी द्वारा बीती 23 मई को लिखाई गयी थी और अगले ही दिन 24 मई को महिला घर बापस आ गयी थी और उसने अपने ब्यान भी पुलिस को दर्ज कराए थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow