मनमोहक गणेश लक्ष्मी की मूर्तियों से बाजार हुआ गुलजार

कोंच (जालौन) दीपावली का त्यौहार बड़े ही धूमधाम के साथ सनातनियों के घरों में मनाया जाता है जिसमें गणेश वी लक्ष्मी जी की मूर्तियों का पूजन किया जाता है और इन मूर्तियों की बिक्री प्रतिवर्ष काफी तादात में होती है त्योहार के चलते नगर का पूरा बाजार गणेश लक्ष्मी जी प्रतिमाओं से सज गया है जिसमें कानपुर कोलकाता और लखनऊ से सुंदर सुंदर मूर्तियां मगायीं गयीं है जिन्हें दुकानदारों द्वारा 50 रुपये से लेकर 21 सौ रुपये तक बेची जा रहीं हैं जिसमें कोलकाता से आयीं रेशमी कपड़े कुंदन और नगों से सजी मूर्तियां लोगों द्वारा ज्यादा पसंद की जा रहीं है वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आह्वाहन पर मिट्टी के दियों में भी इस बार ज्यादा रौनक देखने को मिल रही है जिससे कुंभकारों के घरों में भी खुशी की दीपावली मन सके लोगों द्वारा मिट्टी के दियों की काफी तादात में खरीददारी की जा रही है साथ ही साथ रंगोली दरबाजों पर लगने बाले स्टीकर झूमर व आर टी फीशियल फूलों की भी बिक्री खूब जोर शोर से ही रही है दीपावली के पूर्व दिन शुक्रवार को बाजार में जाम की स्थिति देखी गयी क्योंकि बाजार में ग्रामीण क्षेत्र के लोगों द्वारा अभी से खरीददारी शुरू कर दी गयी है जिससे पूरा बाजार गुलजार दिख रहा है।
What's Your Reaction?






