जूते चप्पल की दुकान से बरामद हुआ पटाकों का जखीरा

कोंच (जालौन) दीपावली का त्यौहार आने वाला है और अधिक मुनाफा खोरी के कारण व्यापारी लोग अवैध रूप से पटाकों का भंडारण करने में लगे हुए हैं अगर कोई दुर्घटना घटित हो जाती है तो इसके लिए प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया जाता है जबकि दुकानदारों द्वारा मुनाफाखोरी के चलते यह कृत्य चोरी छुपे किया जाता है।
पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की मोहल्ला मालवीय नगर बजरिया बाजार में एक दुकान में अवैध रूप से पटाकों का भंडारण भारी मात्रा में किया गया है जिस पर पुलिस ने संज्ञान लेते हुए तत्काल ही मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर पहुंच गई और दुकान को खुलवाकर जब उसकी तलाशी ली तो जूता चप्पल की दुकान में भारी मात्रा में देशी निर्मित पटाखों का जखीरा बरामद हुआ।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मालवीय नगर स्थित जॉनी मिश्रा की दुकान सुनील अग्रवाल उर्फ कल जूते चप्पल की दुकान के लिए किराए पर लिए हुए हैं लेकिन दिन सोमवार को जब सूचना पर पुलिस क्षेत्र अधिकारी परमेश्वर प्रसाद प्रभारी निरीक्षक अजीत सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जब उन्होंने दुकान खुलवाकर उसकी तलाशी ली तो वहां से 5 बोरियों और 5 गत्तों में भरे देशी पटाखे बरामद हुए पूंछ तांछ में पता चला कि उक्त पटाके किसी लाइसेंस धारी के नहीं थे और न ही किसी व्यक्ति द्वारा भंडारण की अनुमति ली थी जिस पर पुलिस ने पटाकों को अपने कब्जे में ले लिया और मौके से मिले प्रिंस अग्रवाल को हिरासत में लेकर पूंछ तांछ शुरू कर दी है उक्त के सम्बन्ध में सी ओ का कहना है कि बिना लाइसेंस के पटाकों का भंडारण विस्फोटक अधिनियम का उलघ्घन है और पटाखों को आवासीय क्षेत्र में भंडारण करके नहीं रखा जा सकता सी ओ ने यह भी बताया कि पकड़े गए व्यक्ति से पूंछ तांछ की जा रही है यह पटाके कहां से आये थे और इनका बितरण कहां किया जाना था वहीं पुलिस द्वारा इस घटना को देखते हुए सतर्कता को लेकर अन्य सम्भावित ठिकानों पर छापेमारी की जाएगी जिससे अवैध पटाकों का कारोबार पर पूरी तरह रोक लगाते हुए लोगों को सुरक्षित रखा जा सके।
What's Your Reaction?






