बेमौसम बारिश होने से बाजारो तथा सड़कों पर पसरा सन्नाटा

Oct 27, 2025 - 18:11
 0  113
बेमौसम बारिश होने से बाजारो तथा सड़कों पर पसरा सन्नाटा

कालपी (जालौन) सोमवार को कालपी तथा आसपास के क्षेत्रों में बेमौसम बारिश होने से बाजारों तथा सड़कों में सन्नाटा पसरा रहा वहीं सड़कों के गड्ढों में पानी का भराव होने से वाहन चालकों को परेशानी उठानी पड़ी। 

विदित हो कि सुबह 7:00 8:00 बजे से मामूली रिमझिम तरीके से बरसात ने दस्तक दी। दोपहर 12:00 बजे से बारिश ने तेजी पकड़ ली। फलस्वरूप टरननगंज बाजार, गल्ला मंडी, सराफा मार्केट, में सन्नाटा हो गया। बाजारों में दुकान तो पूरी खुली थी लेकिन ग्राहक नहीं पहुंच रहे थे। इसी प्रकार सरकारी कार्यालय में सन्नाटे का आलम दिखाई दिया। इसी क्रम में फोरलाइन हाईवे रोड में जगह-जगह गड्ढे हैं वही गड्ढों में पानी भर जाने से वाहन ऑपरेटर को बरसात में दिक्कतों से जूझना पड़ा। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow