अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न होने पर मारपीट कर दी जान से मारने की धमकी

कोंच (जालौन) थाना डबरा के ग्राम मगरौरा हाल निवासिनी श्रीमती गुलब्सा पत्नी आबिद खान कांशीराम कालौनी कोंच ने दिन सोमवार को कोतवाली में एक प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि मेरी शादी मुस्लिम रीति रिवाज के साथ आविद पुत्र अकरम खान निवासी मगरौरा थाना थाना डबरा जिला ग्वालियर के साथ दिनांक 19 जुलाई 2023 को सम्पन्न हुई थी शादी के बाद से मेरा पति आविद खान पुत्र अकरम व ससुर अकरम खान व सास नफीसा समस्त निवासीगण मगरौरा थाना डबरा जिला ग्वालियर एक लाख रुपये अतिरिक्त दहेज की मांग कर रहे है मेरे द्वारा मना करने पर उपरोक्त व्यक्तियों ने मुझको गन्दी गन्दी गालियाँ देते हाइवे मारपीट की जिससे मेरा मानसिक व शारीरिक उत्पीड़न हुआ और अगर रिपोर्ट दर्ज कराई तो तुम्हे जन मार देंगे मेरे एक 10 माह का बेटा भी है जो मेरे साथ है पीड़िता ने पुलिस से समुचित कार्यबाही किये जाने की मांग की है जिस पर पुलिस मामले का संज्ञान लेते हुए मामले को जांच में जुट गई है।
What's Your Reaction?






