विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस पर खरीफ उत्पाद गोष्टी कृषि मेला विकासखंड रामपुरा मे हुआ आयोजित

Jul 28, 2023 - 18:11
 0  67
विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस पर खरीफ उत्पाद गोष्टी कृषि मेला विकासखंड रामपुरा मे हुआ आयोजित

अमित गुप्ता

संवाददाता

 

रामपुरा/जालौन विकासखंड रामपुरा में कृषि उत्पादक गोष्ठी का आयोजन नगर पंचायत अध्यक्ष गायत्री वर्मा के मुख्य अध्यक्षता में आयोजित किया गया जिसमें कृषि विज्ञान केंद्र से डॉक्टर वीस्टर जोशी ने कृषकों को मोटा अनाज उत्पादन पर विस्तार पूर्वक चर्चा की तथा कृषकों को मार्केटिंग का तरीका समझाया डॉ राजकुमारी ने मोटे अनाज के साथ किचन गार्डन पर प्रकाश डाला तथा महिलाओं को मोटा अनाज प्रतियोगिता की जानकारी दी गजेंद्र सिंह बीज गोदाम प्रभारी द्वारा विभिन्न योजनाओं पर बीज अनुदान की जानकारी दी अवधेश राठौर b.t.m. द्वारा किसान सम्मान निधि वाह आत्मा योजना की विस्तार पूर्वक जानकारी दी इसके साथ मानसिंहए डी ओ ए जी किसानों को बीज बोने तथा फसल उगाने के बारे में समझाया विकासखंड रामपुरा के अंतर्गत समस्त ग्राम पंचायतों में कीटों का वितरण किया गया विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस पर किसानों को जानकारी मिली आज की मुख्य गोष्टी में नगर पंचायत अध्यक्ष गायत्री वर्मा प्रतिनिधि मगन व हरिदास राजपूत के अलावा भाजपा से प्रमोद कठेरिया मंडल अध्यक्ष शिवजी द्विवेदी रजनीकांत वीर सिंह एटीएम दिलीप पटेल एटीएम शिव कुमार सिंह गौर संतोष प्रजापत तहसीलदार सिंह के अलावा क्षेत्रीय कृषक मे उमाशंकर अंजलि कुमार बाबूलाल नवल किशोर राम कुमार सुखराम विमलेश कुमार सेवाराम हाकिम शिव कुमार मुन्नी देवी रामकेश बलवीर सिंह छोटेलाल जगदीश कुंवर पाल ओमप्रकाश सीताराम आत्माराम गौरीशंकर बाबूराम रामचरण मुन्नालाल विनय कुमार मोहर सिंह नरेश कुमार पन्नालाल आदि किसानों के साथ कृषि विभाग का समस्त स्टाफ मौजूद रहा वही गोदाम प्रभारी गजेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कम से कम 120 निशुल्क कीटो रागी मंडवा सामा आदि का निशुल्क वितरण किया गया

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow