विद्या ददाति विनयं विनयाद्याति पात्रताम्
के के श्रीवास्तव जालौन
एट जालौन जी हां निश्चित रूप से यह कहावत चरितार्थ होती है जब एक अच्छे विद्याज्ञानार्जन स्थान में बच्चों का समुचित विकास होता हुआ दिखाई देता है यद्यपि प्राचीन समय से ही बच्चों की प्रथम पाठशाला उनका घर और माता-पिता होते हैं परंतु बिना गुरु के ज्ञान की प्राप्ति असंभव है।
जैसे मिट्टी को आकार देने का कार्य कुम्हार करता है उसी प्रकार गुरु शिष्य को अच्छी शिक्षा व्यवहार हो सरकार द्वारा कुछ मार्ग पर ले जाने का पूर्ण प्रयास करता है।
इसी क्रम के चलते जनता इंटर कॉलेज एट में बच्चों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ।
विषय विद्यालय परिसर में बच्चो द्वारा अपनी दक्षता के अनुसार विद्यालय की गतिविधियों में सुचारू रुप से सहभागिता करते हुए संपन्न कराना, चाहें बच्चों का रख - रखाव हो या कक्षा में विषयक बात हो, चर्चा हो, अनुशासन हो या खेल की भावना।
प्रधानाचार्य दिनेश कुमार निरंजन ने बताया कि बच्चों में लीडरशिप क्वालिटी बचपन से ही उत्पन्न हो और आगे चलकर अपनी मानसिक स्थिति के अनुसार आगे की ओर बढ़ते हुए वर्तमान विद्यालय मे अपने सहपाठियों के साथ प्रबंधन , तथा इसके उपरांत आगे जाने पर अपनी योग्यता के अनुसार कार्य क्षेत्र में दक्षता प्राप्त करें इसलिए प्रारंभ शिक्षण आवश्यक है।
कार्यक्रम का आयोजन जनता इंटर कॉलेज एट में आयोजित हुआ जहां प्रधानाचार्य दिनेश कुमार निरंजन , ने विद्यालय की अनेक कक्षाओं की पसंद के आधार पर चयनित विद्यार्थियों को पद और अनुशासन की शपथ दिलाई। बच्चों को हेड ब्वाय, हेड गर्ल, स्कूल परफेक्ट ब्वाय, स्कूल परफेक्ट गर्ल सहित अन्य पदों की शपथ दिलाई गई।
इस कार्यक्रम अवसर पर प्रधानाचार्या दिनेश कुमार निरंजन संजीव कुमार त्यागी रवि कांत अखिलेश गुप्ता मोहन सिंह विनीत यादव सु श्री मेघा पटेल चंद्र शेखर संजय कुमार राम खिलावन सिंह अरविंद निरंजन सुनील राजपूत हरिशंकर शशिकांत सोनू सत्येंद्र सिंह ऋषभ सिंह अयोध्या प्रसाद कामता प्रसाद आदेश निरंजन ज्ञानचंद घनाराम बृज बिहारी कुशवाहा आदि शिक्षक एवं छात्र छात्राएं मौजूद रहे
,
What's Your Reaction?