कृषि उत्पादन मंडी समिति के प्रशासनिक भवन को नया बनवाने की क़वायद शुरू

Oct 27, 2025 - 18:06
 0  24
कृषि उत्पादन मंडी समिति के प्रशासनिक भवन को नया बनवाने की क़वायद शुरू

कालपी (जालौन) 43 वर्ष पहले निर्मित हुए कृषि उत्पादन मंडी समिति कालपी के प्रशासनिक कार्यालय भवनों तथा नीलामी चबूतरों का नवनिर्माण कराने की योजना तैयार की जा रही है। इसको लेकर इंजीनियरों के द्वारा सर्वे किया जा चुका है। 

विदित हो कि वर्ष 1982 में कृषि उत्पादन मंडी समिति कालपी का निर्माण कार्य शुरू होकर व्यवसाय शुरू हुआ था। पानी की ओवरहेड टंकी बिजली पानी आदि किसानों की सुख सुविधाओं की व्यवस्था की गई थी। कृषि उत्पादन मंडी समिति का प्रशासनिक भवन पुराना हो जाने से दिनों दिन जर्जर हो रहा है वही नीलामी कबूतरों के टिन सेट की हालत भी खराब हो रही है। मंडी सचिव सतीश कुमार ने बताया कि पिछले सप्ताह कृषि मंडी निर्माण समिति के डिप्टी डायरेक्टर तथा इंजीनियरों ने कृषि उत्पादन मंडी समिति का घूम-घूम कर सर्वे किया। कई भवनों तथा सड़कों की हालत भी देखी। सर्वे के दौरान मंडी के प्रशासनिक भवन सड़क तथा नीलामी चबूतरे का टीन शेड का निर्माण की योजना बनाने पर सहमति जताई गई है। 

फोटो - कृषि उत्पादन मंडी समिति कालपी का प्रशासनिक कार्यालय

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow