श्मशान घाट के रास्ते में भरा पानी,अंत्येष्टि के लिए लोग हो रहे परेशान
कोंच (जालौन) कोंच विकास खंड के ग्राम फुलैला के ग्रामीण बरसात के मौसम में श्मशान घाट जाने वाले रास्ते को लेकर भारी परेशानी झेलते चले आ रहे हैं गांव से श्मशान घाट तक पहुंचने का मार्ग कच्चा होने के कारण बारिश के दिनों में कीचड़ और पानी भर जाता है जिससे अंतिम संस्कार के लिए जाना ग्रामीणों के लिए कठिन हो जाता है भारी बारिश में जब रास्ता कीचड़युक्त हो जाता है तो लोगों को शव को अपने खेतों में भी जलाना पड़ता है।
ग्राम प्रधान शैलेन्द्र कुमार सहित ग्रामीणों ने बताया कि इस रास्ते के पक्का निर्माण की मांग कई बार उच्चाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों से की जा चुकी है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने कहा कि यदि इस मौसम में रास्ते का निर्माण करा दिया जाए तो आने वाले समय में ग्रामीणों को इस परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। ग्रामीणों ने बताया कि बारिश के मौसम में इस कच्चे रास्ते से निकलना दूभर हो जाता है, कभी कभी भीषण बारिश के मौसम में ग्रामीणों को शव ले जाने में अत्यधिक परेशानी होने के कारण खेत में ही शव को जलाना पड़ता है।
ग्रामीण मुन्नीलाल, उमेश, दीनदयाल, महेश, गुलाब आदि ने शासन-प्रशासन से शीघ्र ही श्मशान घाट मार्ग को पक्का कराए जाने की मांग की है ताकि अंतिम यात्रा के समय किसी को कठिनाई न झेलनी पड़े।
What's Your Reaction?
