उप जिलाधिकारी की बड़ी कार्यवाही,दो निजी विद्यालयों को किया सील

Aug 23, 2023 - 19:39
 0  412
उप जिलाधिकारी की बड़ी कार्यवाही,दो निजी विद्यालयों को किया सील

अमित गुप्ता

संवाददाता

कालपी /जालौन कालपी बुधवार को उपजिलाधिकारी ने महेवा विकास खण्ड के दो निजी विधालयों को सील कर दिया। बीते दिनों वीएसए की जांच में उनके अवैध रूप से संचालित होने की पुष्टि हुई थी। जिस पर नोटिस भी दिया गया था लेकिन फिर भी धड़ल्ले से चल रहा था।

मालूम हो कि कालपी तहसील क्षेत्र के महेवा महेवा विकासखंड के सतरहजू मोड पर यू0 एस0 अकेडमी तथा सनराईज पब्लिक स्कूल नाम से दो निजी विधालय काफी दिनों से संचालित थे। जिसकी शिकायत क्षेत्र के विधालय सँचालक द्वारा कराई गयी थी कि यह विधालय बिना मान्यता के संचालित है इस पर बीएसए चन्द्र प्रकाश ने जांच की तो शिकायतकर्ता के आरोप सही निकले थे और गत 8 अगस्त को विधालय को सौँपे पत्र में उन्होने विधालय को मानक विहीन बताकर बन्द करने के निर्देश दिये गये थे लेकिन विधालय संचालक नही माने और कक्षाओं का संचालन धडल्ले से जारी रखा। लेकिन बुधवार को उपजिलाधिकारी के0 के0 सिंह ने छापा मारकर उक्त दोनों विधालयो को सील कर दिया है। वही प्रशासन की इस कार्यवाही से बिना मान्यता तथा मानकविहीन विधालय सँचालको में हडकम्प मचा है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow