अलग-स्थानो पर कृष्ण जन्मोत्सव समारोह धूमधाम से आयोजित
कालपी जालौन श्रीकृष्ण जन्माष्टमी कालपी नगर के अलग अलग जगहों मैं श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाई गयी।
कोतवाली कालपी के परिसर में स्थित मंदिर में भजन,पूजन का आयोजन धूमधाम पूर्वक किया गया जब कि अतिथि गृह में आयोजित भोज के कार्यक्रम में जनप्रतिनिधिओं, अधिकारियों तथा नागरिकों ने परसाद को जमकर चखा इस मौके पर सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा, उप जिलाधिकारी के के सिंह, नायाव तहसीलदार हरदीप सिंह, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शिव कुमार सिंह राठौर एडिशनल इंस्पेक्टर मोहम्मद अशरफ समेत पुलिस जवान मौजूद रहे मध्य रात्रि में श्री कृष्ण जन्मोत्सव समारोह मनाया गया इसी प्रकार यमुना नदी के तट में स्थित बांके बिहारी धाम में नगर पालिका परिषद कालपी के अध्यक्ष अरविंद यादव तथा कमेटी के सदस्यों के तत्वाधान में विशाल तरीके से श्री कृष्ण जन्मोत्सव समारोह का आयोजन हुआ शाम 6:00 बजे से ही मंदिर में धार्मिक कार्यक्रम की शुरुआत हुई जो देर रात तक चला रहा इसी तरह
प्राचीन मां बनखंडी देवी से महंत जमुना दास जी महाराज के नेतृत्व में लड्डू गोपाल की शोभायात्रा निकाली गई बनखंडी देवी से लड्डू गोपाल की शोभायात्रा नगर के खोया मंडी,टरनन गंज फुल पावर चौराहा कोतवाली रोड स्टेशन चौराहा बजरिया इलाहाबाद बैंक बताशा मंडी होते हुए वापस मंदिर प्रांगण में समाप्त हुई इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक विनोद चतुर्वेदी मनोज चतुर्वेदी शिवम यादव देवेंद्र गुप्ता धर्मेंद्र सिंह चौहान कोमल ठाकुर विमल कुमार द्विवेदी नीतू गुप्ता रंजीत यादव मोहन महाराज साहित,तमाम भक्त मौजूद रहे लड्डू गोपाल की शोभायात्रा पर नगर में जगह-जगह पंडाल लगाकर पानी एवं शरबत की व्यवस्था की गई इसी प्रकार अन्य मँदिरो को भी आकर्षक ढंग सजाया गया था और देरशाम निर्धारित समय पर उनकी पूजा अर्चना की गयी और प्रसाद का भी वितरण किया गया।
What's Your Reaction?