मारपीट व जान से मारने की धमकी में लिखा मुकद्दमा

कोंच(जालौन) कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अंडा निवासिनी अनीता पत्नी मुन्ना बाबू ने दिन रविवार को कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि घटना दिनांक 17 सितम्बर 2023 समय करीब दोपहर 1 बजे की है जब मै अपने गृह कार्य मे व्यस्त थी तभी पड़ोसी जीवन राम जाटव पुत्र पंचम व राहुल छोटू और शेलेन्द्र पुत्रगण जीवनराम समस्त निबासी गण ग्राम अंडा अपनी चार पहिया कार दबंगई के बल पर आम रास्ते व मेरे दरवाजे खड़ी करने लगे तो मैने कार खड़ी करने से मना किया तो उक्त लोग गाली गलौच करने लगे जब मैने इसका विरोध किया तो उक्त लोग झगड़े पर आमादा हो गए और मेरे गाल पर थप्पड़ मारकर मुझे जमीन पर पटक दिया झगड़े का शोर सुनकर मेरा पुत्र राजेन्द्र कुमार आ गया जो आंखों से विकलांग है उसकी भी लात घूंसों से बुरी तरह मारपीट कर दी और जान से मारने की धमकी दे रहे है अनीता की तहरीर पर पुलिस से उक्त लोगों के खिलाफ मुकद्दमा संख्या 227/23 धारा 323/504/506 आई पी सी में मुकद्दमा दर्ज कर जांच में जुट गई है।
What's Your Reaction?






