दो अक्टूबर के दिन याद किये गए गांधी जी व शास्त्री जी
कोंच(जालौन) भारत के इतिहास में दो अक्टूबर का एक विशेष ही स्थान है इस दिन हमारे देश की दो महान विभूतियों राष्ट्र पिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधान मंत्री लाल बहादुर शास्त्री को याद करते हुए उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी जाती है इसी अवसर पर तहसील कार्यालय पर दिन सोमवार को उपजिलाधिकारी अतुल कुमार ने ध्वजा रोहण कर तिरंगे को सलामी दी इस दौरान तहसीलदार नायब तहसीलदार व राजस्व कर्मी मौजूद रहे वहीं कोतवाली परिसर में पुलिस क्षेत्राधिकारी रामसिंह ने ध्वजा रोहण किया इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक नागेंद्र कुमार पाठक कोतवाल क्राइम बीरेन्द्र सिंह सहित पुलिस बल ने तिरंगे को सलामी दी वहीं नगर पालिका परिषद कार्यालय पर पालिकाध्यक्ष प्रदीप कुमार गुप्ता ने झंडा फहराया और महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर उनके संस्मरणों को याद किया इस अवसर पर अधिशाषी अधिकारी पवन किशोर मौर्य सफाई निरीक्षक हरीशंकर निरंजन आर आई सुनील कुमार लिपिक विजय अवस्थी जीबन बाबू आशुतोष चौहान सभाषद गण व गणमान्य नागरिकों सहित पालिका परिवार मौजूद रहा।
What's Your Reaction?