आगामी कार्यक्रमों को लेकर नीमा ने की बैठक
कोंच(जालौन) मुहल्ला पटेल नगर स्थित नीमा भवन में नीमा सदस्यों द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें सभी सदस्यों ने विभिन्न मुद्दों पर वार्ता के साथ साथ आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा करते हुए आम सहमति से प्रस्ताव पारित किया जिसमें सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि प्रत्येक 2 माह के अंतराल पर नीमा कार्यकारिणी की बैठक की जाएगी और इसकी सूचना सभी नीमा सदस्यों को एक सप्ताह पूर्व बैठक का उद्देश्य निश्चित कर प्रेषित कर दी जाएगी जिससे आपसी चर्चा सुगम हो सके वहीं नीमा द्वारा आगामी कार्यक्रम के बारे में बताया कि विद्यालयों में जल्द ही स्वास्थ्य परीक्षण कैम्प लगाये जाएंगे जिन्हें माही पैथलॉजी प्रायोजक कराएगी वहीं नीमा इकाई द्वारा समय समय पर जनहित में फ्री स्वास्थ्य शिविर भी लगाए जाएंगे और धन्वन्तरी जयंती पर होने वाले प्रोग्राम की रूप रेखा भी तैयार की गई उक्त आशय की जानकारी नीमा के मीडिया प्रभारी डॉ केशव सिंह ने दी इस दौरान नीमा अध्यक्ष डॉ आलोक निरंजन डॉ हरीमोहन गुप्ता डॉ पी ङी चन्देरिया डॉ आनंद स्वरूप गुप्ता डॉ दिलीप अग्रवाल डॉ सुशील तिवारी डॉ अजय कुमार तिवारी डॉ दीपक सोनी डॉ संजीब निरंजन डॉ बिकास सिंह राठौर डॉ रविन्द्र अग्रवाल डॉ केशव सिंह डॉ अखलेश निरंजन डॉ अनिल कुमार झाँ डॉ आनंद शर्मा आदि मौजूद रहे।
What's Your Reaction?