पालिकाध्यक्ष ने भूमि पूजन कर डामरीकरण कार्य का किया शुभारम्भ
कोंच(जालौन) नगर पालिका परिषद अध्यक्ष प्रदीप कुमार गुप्ता ने जब से नगर पालिका का प्रभार सम्भाला है तभी से लगातार नगर बिकास के लिए प्रयासरत बने हुए है जिससे नगर के चहुमुखी बिकास में कोई कमी न रह पाए ऐसा ही एक और नगर विकास में अपना कदम बढ़ाते हुए दिन रविवार को नदीगांव रोड से मुहल्ला तिलक नगर के अंतर्गत बाल्मीकि बस्ती तक डामरीकरण कार्य का भूमि पूजन कर शुभारम्भ किया इस दौरान नगर पालिका के अवर अभियंता सहित सभाषद रघुबीर कुशवाहा मनोज इकडया अनिल वर्मा रबिकान्त कुशवाहा माधव यादव बादाम सिंह कुशवाहा रिजवान कुरैशी लकी दुबे महेंद्र सोनी उर्फ लला ओ पी कुशवाहा समाजसेवी हाजी नासिर खान कढ़ोरे लाल यादव बाबूजी देवेंद्र गुर्जर सहित नगर के गणमान्य नागरिक और बार्ड वासी मौजूद रहे वहीं बार्ड नम्बर 15 मुहल्ला जवाहर नगर में चल रहे निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण पालिकाध्यक्ष ने किया और ठेकेदारों को गुणबत्ता पूर्ण कार्य को समय के अंतर्गत पूर्ण कराए जाने के निर्देश दिए।
What's Your Reaction?