संपूर्ण समाधान दिवस में आई 17 शिकायते,मौके पर केवल दो का निस्तारण
कोंच (जालौन) कोंच तहसील सभागार में शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन एस डीएम अतुल कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुआ इस अवसर पर तहसीलदार व नायव तहसीलदार राहुल ने मौजूद रहकर फरयादियो की समस्याओं को सुना और निस्तारण कराने का भरपूर प्रयास किया कुछ का निस्तारण हुआ शेष मामले को विभागवार गुणवत्ता पूर्ण समाधान कराने का आदेश जारी किया।
आपको बता दें कि कोंच तहसील सभागार में एसडीएम अतुल कुमार और तहसीलदार नायब तहसीलदार की मौजूदगी में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया। और अधिकारियों ने फरियादियों की शिकायतों को गंभीरता से सुना और उन्हें संबंधित अधीनस्थ कर्मचारियों और अधिकारियों को निस्तारण के लिए कड़े निर्देश दिए और कहा कि शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण और एक सप्ताह में निस्तारण किया जाए। अगर कोई भी अधिकारी कर्मचारी बिल्कुल भी लापरवाही बरतेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। समाधान दिवस में 17 शिकायते आई जिनमे से मौके पर 2 शिकायतो का निस्तारण किया गया इस अवसर पर कोतवाली क्राइम इंस्पेक्टर वीरेंद्र सिंह, कैलियां थाना दरोगा,नदी गांव थाना शिवकरण ए डी ओ नरेश दुबे कोंच,पालिका ई ओ पवन किशोर मौर्य नगरपालिका एस आई हरिशंकर निरंजन,विद्युत जेई अंकित साहनी बेसिक शिक्षा रंग नाथ चौधरी सहित विभागो के अधिकारी मौजूद रहे।
What's Your Reaction?