संचारी रोग अभियान के तहत एस डी एम ने कांशीराम कालौनी में करबाया छिड़काव

Apr 8, 2025 - 17:19
 0  64
संचारी रोग अभियान के तहत एस डी एम ने कांशीराम कालौनी में करबाया छिड़काव

कोंच (जालौन) शासन के निर्देश पर 1 अप्रैल से 30 अप्रैल 2025 तक संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जा रहा है जिसमें संचारी रोग रोकथाम नियंत्रण और उन्मूलन संचारी रोगों जूनोशिस की निगरानी रोकथाम नियंत्रण जैसी तकनीकी सहयोग गतिविधियों को बढ़ावा दिया जाता है जिससे संचारी रोगों की रोकथाम की लड़ाई लड़ी जा सके क्योंकि संचारी रोग के तहत बीमारी एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैल सकती है इसी अभियान के तहत दिन मंगलवार को उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह ने हाटा स्थित कांशीराम कालौनी का निरीक्षण करते हुए साफ सफाई को देखा और कालौनी में एन टी लार्वा एवं विलीचिंग पाउडर का छिड़काव कराया वहीं कालौनी में लगा हुआ वाटर कूलर बंद पाया गया जिस पर एस डी एम ने नगर पालिका एस आई को निर्देशित करते हुए वाटर कूलर को सही कराए जाने को कहा वहीं गर्मी को देखते हुए कालौनी वासियों को पेयजल आपूर्ति में किसी भी प्रकार की दिक्कत न आये इसके लिए सभी हेण्डपम्पों को क्रियाशील रखे जाने के निर्देश दिए।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow