एक दिन में 40 से अधिक डायरिया पीड़ित मरीज पहुंचे सीएचसी

Apr 7, 2025 - 20:07
 0  45
एक दिन में 40 से अधिक डायरिया पीड़ित मरीज पहुंचे सीएचसी

कालपी जालौन दूषित पानी तथा अपमिश्रित खाना नागरिकों के लिए मुसीबत बनता जा रहा है। स्थानीय नगर में गलत खान पान के कारण डायरिया रोग ने पांव पसार लिये है। एक दिन में 40 से अधिक डायरिया रोगियों को सीएचसी कालपी भर्ती कराकर के इलाज किया गया। जब कि प्राइवेट निजी अस्पतालों में संख्या काफ़ी अधिक है। डॉक्टरों ने नागरिकों से स्वास्थ्य के प्रति सतर्कता बनाए रखने की सलाह दी है।

रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालपी में डायरिया रोगियों का सुबह से ही आने का सिलसिला शुरू हुआ। जो देर रात तक चलता रहा। विभागीय आंकड़ों के मुताबिक नगर के समस्त अलग अलग मोहल्लों से 40 से अधिक डायरिया पीड़ित मरीज चिकित्सालय में इलाज करने के लिए पहुंचे हैं। जिसमें मुन्नी देवी 65 वर्ष निवासी राम चबूतरा ,शिवानी 22 वर्ष हरीगंज, शिफा 11 वर्ष सदर बाजार,इरफान 40 वर्ष उदनपुरा, सबिया 26 वर्ष राजघाट, मोबिन 38 वर्ष राम चबूतरा,मोहम्मद तारिक 55 वर्ष दमदमा ,समर अंसारी 45 वर्ष मिर्जा मंडी, पूनम हरी गंज, आयशी 10 वर्ष सदर बाजार आदि डायरिया पीड़ित मरीज शामिल है। इमरजेंसी ड्यूटी में मौजूद चिकित्साधिकारी डाक्टर शेख़ शहरयार ने बताया कि ज्यादातर मरीजों को वार्डों में भर्ती कर करके उपचार किया गया है। इसी तरह निजी अस्पतालों में भी डायरिया पीड़ित मरीजों की संख्या में भारी वृद्धि हो गई है। डायरिया पीड़ित मरीजों को उल्टी, दस्त, पेट दर्द के लक्षण शुरू होते हैं। मरीज को काफी बेचैनी होने लगती है। 

इनसेट 

डॉक्टर ने नागरिकों से सतर्क रहने की हिदायत दी 

अमित गुप्ता 

कालपी जालौन 

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालपी के चिकित्साधिकारी डॉक्टर शेख शहरयार ने बताया कि दूषित पानी के सेवन तथा अपमिश्रित भोजन के खाने से डायरिया का प्रकोप शुरू हो जाता है। उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि शुद्ध एवं ताजा भोजन ग्रहण करें। पानी को उबालकर पिए। दूषित पानी या बासी खाना कतई न खाएं। डायरिया के लक्षण होने पर डॉक्टरों की सलाह पर दवाइयां ले। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि चिकित्सा अधीक्षक के माध्यम से जिला प्रशासन को अवगत कराया जायेगा।जिसमें कालपी में जल संस्थान से नलों से हो रही पानी की सप्लाई की जांच कराई जाए। एवं शुद्ध पानी की आपूर्ति व्यवस्था की जाने का आग्रह किया जायेगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow