बिधुत उपभोक्ताओं ने कनेक्शन बॉक्स से कनेक्शन कराए जाने की एस डी एम से की मांग

कोंच (जालौन) मुहल्ला आराजी लेन दोहर जुवेदा मस्जिद के पास रहने वाले बिधुत कनेक्शन धारकों ने दिन मंगलवार को उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह को एक प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि बिधुत बिभाग द्वारा बिधुत पोल लगाकर कनेक्शन बॉक्स लगा दिए गए हैं लेकिन उनमें हम लोगों के बिधुत संयोजन नहीं किये गए हैं जबकि हम लोग बिधुत कनेक्शन धारक हैं और दो माह से बिधुत बिभाग के चक्कर लगा रहे हैं ऐसी भीषण गर्मी में जीना मुहाल है और बच्चे भी नहीं पढ़ पा रहे हैं कनेक्शन धारकों ने एस डी एम से बिधुत संयोजन जुड़वाए जाने की मांग की है इस दौरान छोटी बाई नफीसा साविरा वेवी मुन्नी आदि मौजूद रहीं।
What's Your Reaction?






