थाना कुठौन्द में शांति समिति की बैठक का हुआ आयोजन
अमित गुप्ता
संवाददाता
कुठौंद /जालौन थाना कुठौंद में आजदिनांक20सितम्बर2023दिन सोमवार को थाना परिसर में बैठक का आयोजन किया गया ।जिसकी अध्यक्षता थानाध्यक्ष कमलेश कुमार प्रजापति के द्बारा की गई जिसमें थाना क्षेत्र के प्रधान गण व्यापार मंडल के लोग और क्षेत्र के पत्रकार गणों की उपस्थिति में थानाध्यक्ष ने बताया कि गणेश चतुर्थी तथा बुढ़वा मंगल का पड़ने वाला त्यौहार को मनाने में आप लोग बड़े सौहार्द पूर्ण ढंग से मनाये और थाना अध्यक्ष कमलेश कुमार प्रजापति ने अपील करते हुए कहा थाना क्षेत्र के अंतर्गत कस्बा एवं ग्रामीण अंचल के लोग अपनी-अपनी व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर सीसी कैमरा लगवाए जाने के लिए जल्द से जल्द प्रयास करें सीसी कैमरे आपके सुरक्षात्मक दृष्टिकोण के अंतर्गत एक साक्ष्य के रूप में आपका सहयोग करेगा इसलिए मिष्ठान भंडार, स्कूल ,कॉलेज, पेट्रोल पंप ज्वेलर्स, मॉल वस्त्र भंडार सहित जो सक्षम व्यापारी हो वह भी सीसी कैमरे लगवाने का प्रयास करें तथा थाना क्षेत्र के सभी प्रधान गण अपने-अपने दरवाजे पर एक सीसी कैमरा अवश्य लगवाए! जिससे आप और आपका परिवार सुरक्षित रहेगा आप लोग किसी प्रकार कीअसुविधा को लेकर नशाबाजी इत्यादि कार्य करने वाले लोगों को जागरूक कर उन्हें शांति व्यवस्था कायम रखने की ज्ञिज्ञासा उत्पन्न करने का प्रयास करें। थाना क्षेत्र के अंतर्गत सभी ग्राम प्रधानगण अपने अपने गांव में लोगों को जागरूक करें की शराब का सेवन न करें। ताकि अशांति न फैले इसलिए कोई भी व्यक्ति अपनी हद को पार करने की कोशिश न करें। यदि आप लोग शांति व्यवस्था कायम रखने का आप पूर्णतः प्रयास रखें।तथा शांति व्यवस्था पर कायम रखने की कोशिश करने का पूर्ण प्रयास करेंगे।इस बैठक में उपस्थित एस आई पुल्लन सिंह, एसआई खेम चन्द्र , एस आई सत्यदेव ,हेड मोहर्रम लाल जी पाल,दीवान कैलाशचंद्र , सहित थाना स्टाफ उपस्थित रहा। तथा संभ्रांत व्यक्तियों में उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष पंडित राम आसरे , अमित नीखरा , प्रधान कुठौंद नरेंद्र महांत, ग्राम प्रधान बिचौली महेश कुमार, प्रधान प्रतिनिधि शंकरपुर मनीष कुमार शुक्ला,प्रधान कैथवां नरेंद्र तिवारी, प्रधान हरी बाबू राजपूत, प्रधान प्रतिनिधि मनोज कुमार ,प्रधान प्रतिनिधि गम्भीर सिंह कुशवाहा, प्रधान प्रशांत कश्यप सहित क्षेत्रीय प्रधान गण तथा व्यापारी गण मौजूद रहे।
What's Your Reaction?