आई जी आर एस शिकायत निस्तारण में जिले को मिला प्रदेश में प्रथम स्थान
ब्यूरो की के श्रीवास्तव जालौन
उरई जालौन माह अक्टूबर 2023 में संबंधित शिकायत निवारण प्रणाली ( आईं ज़ी आर एस ) पोर्टल के अंतर्गत प्राप्त शिकायतों के निवारण में उत्तर प्रदेश की रेकिंग में जनपद जालौन के 18 थानों को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है बताते चलें आइजीआरएस पोर्टल पर जन शिकायतों के निवारण के संबंध में पुलिस अधीक्षक डॉ ईराज राजा जालौन द्वारा समय-समय पर क्षेत्राधिकारियों एवं थाना प्रभारी निरीक्षकों को निर्देश निर्गत किए गए थे कि पीड़ित शिकायत कर्ताओ के साथ अच्छा व्यवहार करते हुए उनकी शिकायतों का उचित गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निवारण किया जाए पोर्टल पर विभिन्न संबंधो मैं प्राप्त संदर्भों की जांच हेतु जांच करता अधिकारी द्वारा मौके पर जाकर प्रकरण में संबंधित विभाग से समवन्य स्थापित कर प्रकरण की निष्पक्ष एवं गुणवत्तापरक जांच कर विधिक करवाई की जाती है इस तरह किए गए कठिन परिश्रम व अथक प्रयासों से माह अक्टूबर 2023 में जनपद जालौन के कुल 19 थानों मैं से 18 थानो का प्रदेश में आईं जी आर एस संदर्भों के निस्तारण में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है गैरतलब हो कि हऱ माह प्रदेश मुख्यालय स्तर पर आइजीआरएस पोर्टल की शिकायतों के निस्तारण की रैंकिंग होती है इस सिलसिले में हर विभाग का अलग-अलग आकलन किया जाता है इसी क्रम के अंतर्गत जन शिकायतों के निस्तारण में जनपद जालौन पुलिस के थानों को पूरे प्रदेश में पहला स्थान मिला है
What's Your Reaction?