उपजिलाधिकारी ने आतिशबाजी दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण कर दिये आवश्यक दिशा निर्देश

Nov 9, 2023 - 20:15
 0  93
उपजिलाधिकारी ने आतिशबाजी दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण कर दिये आवश्यक दिशा निर्देश

कोंच(जालौन) आतिशबाजी के दुकानदारों को नियम कायदों का पालन सख्ती से करानेे पर आमादा हैैं और आतिशबाजी के बाजार का निरीक्षण एसडीएम एसडीएम सीओ मंगलवार देर शाम को किया तथा दुकानद पर कुछ कमियां मिलने पर फटकार लगाते हुए उन्हें जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए है।

 नगर के धनुताल मैदान में सजी आतिशबाजी की दुकानों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था परखी और दुकानदारों को जरूरी निर्देश देते हुए एसडीएम अतुल कुमार सीओ रामसिंह कोतवाल नागेन्द्र पाठक ने आतिशबाजी की दुकानदारों के लाइसेंस चेक किए और आग के खतरों से निपटने के उपायों पानी ,बालू सहित अग्निशमन यंत्रों की भी जांच की आतिशबाजी खरीदने पहुंचने बाले ग्राहकों को दुकान के बाहर ही आतिशबाजी चलाने पर पूरी तरह रोक हेतु दुकानदारों को कड़ेे निर्देश दिए। कुछ वर्ष हुई पूर्व की घटना से सबक लेते हुए एसडीएम ने दुकान में लगे बल्ब को हटवाया तथा बाइको को दुकानों सेे दूर खड़ी कराए जाने को उन्होंने कहा कि नगर के अन्दर कोई भी दुकान न लगाये जाने की चेतावनी दी अगर लगी मिलती है तो एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow