भारत दुनिया का ऐसा देश बन गया है जहां सबसे अधिक सड़क हादसे और मौतें होती हैं

संवाददाता
अमित गुप्ता
कालपी जालौन केन्द्रीय परिवहन मंत्रालय की हालिया रिपोर्ट बढ़ते सड़क हादसों की हकीकत बयां करती है ! जिसके अनुशार वर्ष 2022 में कुल 4,61,312 सड़क हादसे में 1,68,491 लोगों की जान चली गई वहीं 4,43,366 लोग घायल हो गये थे! सबसे बडी़ चौका देने वाली बात है कि भारत में एक घंटे में 53 सड़क हादसे हुए और हर एक घंटेमें19 लोगों की जान गई !
कुल मिलाकर देश में प्रतिवर्ष 1,50,000 हजार लोग सड़क हादसों में अपनी जान गवां देते हैं!
रिपोर्ट कहती है कि सड़क हादसे में जान गंवाने वाले लोगों में एक बड़ी संख्या सुरक्षात्मक साधनों का इस्तेमाल न करने वालों की रही है! जैसे की सीट बेल्ट न पहनने की वजह से 16,715 लोगों की इन हादसों में मौत हो गई है !जिसमें 8,384 तो ड्राइवर थे जबकि बाकी 8371 उसमें बैठी सवारी यात्री थे !इसके अलावा 50029 दो पहिया सवार भी हेलमेट न पहनने की वजह से इन हादसों में अपनी जान गवा बैठे हैं! इसकी मुख्य वजह एक और है तेज गति- जैसे-जैसे बेहतर चौंड़ी सड़कें बन रही है सड़क हादसों का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है !यही वजह है कि सड़क दुर्घटना में मरने वालों में भारत दुनिया में अब्वल बनता जा रहा है! दुखद स्थिति यह है कि मरने वाले 45 फीसदी लोग दोपहिया वाहन चला रहे होते हैं! जो बताता है कि हमारा सड़कों पर चलना कितना असुरक्षित बनता जा रहा है !बढ़ते ट्रैफिक के बीच लापरवाही और जल्दबाजी के चक्कर में हर दिन औसतन 20 सड़क हादसे हो रहे हैं!
इन दुर्घटना में मरने वाले अधिकांश लोग हमारी कर्यशैली आबादी का हिस्सा होते हैं! रिपोर्ट के अनुसार सड़क दुर्घटनाओं का शिकार होने वाले लोगों में 67 प्रतिशत लोग युवा आबादी का प्रतिनिधित्व करते हैं जिनकी उम्र 18 से 45 साल के बीच होती है! इन कामकाजी वर्ग के लोगों की मौत से इनका परिवार भी गहरे आर्थिक संकट में चला जाता है क्योंकि यह परिवार की आय का जरिया होते हैं!
सड़क दुर्घटनाओं में रोक लगाने के लिए उपाय अति आवश्यक है यात्रियों को तेज रफ्तार वाले सड़क यातायात से सामाजस्य बैठाने का प्रशिक्षण अनिवार्य रूप से दिया जाना चाहिए ! यहां दुर्घटना युक्त सड़के बनाने हेतु सरकारों को विशेष कदम उठाने की जरूरत है वहीं हर नागरिक को अनिवार्य रूप से यातायात नियमों के लिए प्रशिक्षित करने की जरूरत है !देश का प्रत्येक नागरिक मूल्यवान है उसके जीवन की रक्षा करना सरकार और शासन की उच्च प्राथमिकता होना चाहिए!
What's Your Reaction?






