बीकापुर तहसील क्षेत्र में जमीनों की खरीद-फरोख्त करने वाले भू-माफिया सक्रिय

Nov 28, 2023 - 16:24
 0  33
बीकापुर तहसील क्षेत्र में जमीनों की खरीद-फरोख्त करने वाले भू-माफिया सक्रिय

मनोज तिवारी ब्यूरो प्रमुख अयोध्या 

अयोध्या बीकापुर तहसील क्षेत्र में जमीनों की खरीद-फरोख्त करने वाला रैकेट सक्रिय है। जो औने पौने दाम में भोले भाले लोगों का एवं विवादित जमीनों का एग्रीमेंट करवा कर अथवा रजिस्ट्री करवा कर प्लाटिंग करवाने के बाद ऊंचे दाम पर बिक्री कर देते हैं। यहां तक की एग्रीमेंट कराई गई जमीन के अगल-बगल स्थित सार्वजनिक जमीनों पर भी साठ गांठ करके अतिक्रमण करने का प्रयास करते रहते हैं। जो कभी-कभी विवाद का कारण भी बनता है। बड़ी घटनाएं भी घटित हो जाती हैं। उत्तर प्रदेश में भूमि विवाद के चलते घटी कई बड़ी घटनाओं के बाद शासन द्वारा भी भूमि विवाद संबंधी मामलों में सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। सूत्र बताते हैं कि इसमें कुछ भूमाफिया किस्म के लोग और संदिग्ध दस्तावेज लेखकोंके अलावा कुछ राजस्व कर्मियों की भूमिका भी रहती है। गवाह और पहचान करने वाले भी आसानी से मिल जाते हैं। यहां तक की कूट रचित अभिलेखों के सहारे दूसरों की जमीन भी बगैर उसकी जानकारी के कब एग्रीमेंट और रजिस्ट्री हो जाए इसका कोई ठिकाना नहीं है। जो व्यवस्था पर प्रश्नचिन्ह पैदा करता है। ऐसा ही एक मामला पिछले वर्ष प्रकाश में आया था। बताया गया कि एक गरीब किसान की जमीन दूसरे जालसाज व्यक्ति द्वारा दो लोगों को रजिस्ट्री कर दी गई है। यही नहीं रजिस्ट्री की गई जमीन की दाखिल खारिज भी हो गई। मामले की जानकारी होने के बाद पीड़ित अपनी जमीन वापस पाने के लिए तहसील से लेकर जिले तक चक्कर लगाता रहा। बाद में पीड़ित की शिकायत पर आरोपियों के विरुद्ध बीकापुर कोतवाली में धोखाधड़ी का केस भी दर्ज हुआ और कानूनी कार्यवाही भी हुई। पूर्व में अन्य कई मामले भी प्रकाश में आ चुके हैं। कोतवाली में धोखाधड़ी का मुकदमा भी दर्ज हो चुका है। इस संबंध में तहसील प्रशासन का कहना है कि अभी इस तरह का मामला संज्ञान में नहीं है। शिकायत मिलने पर जांच करवा कर ऐसे लोगों को चिन्हित करके कार्यवाही कराई जाएगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow