बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर डिवाइडर से टकराया ट्रक चालक की मौत परिचालक गम्भीर

उरई,जालौन। बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर गिट्टी से लदा ट्रक यमुना ब्रज के दो पुलों के बीच बने डिवाइडर से टकरा गया। जिससे ट्रक का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। जिसमें फंस कर चालक की मौत हो गई। जबकि परिचालक को गम्भीर हालत में उठाकर उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया।
झांसी के ग्राम रक्सा निवासी फूलसिंह पुत्र मनीराम राजपूत ट्रक चालक था। जो रविवार को अपने परिचालक किशोर के साथ उरई से गिट्टी लेकर इटावा की ओर जा रहा था। बताया गया है कि बुन्देलखण्ड एक्सप्रेसवे पर यमुना ब्रज के पास अचानक अनियंत्रित हो गया और डिवाइडर से जा भिड़ा। हादसे में ट्रक चालक की मौके पर मौत हो गई जबकि परिचालक गम्भीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद वहां अफरातफरी मच गई और राहगीरों ने मामले की सूचना पुलिस को दी।खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त ट्रक के अगले हिस्से में फंसे परिचालक को आनन-फानन में निकाल कर उपचार के लिए औरैया जिला अस्पताल पहुंचाया। जबकि पुलिस ने चालक के शव को कब्जे में लिया और घटना की खबर परिजनों को देने के बाद पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
What's Your Reaction?






