ग्राम ऐंधा में बड़े धूमधाम से मनाया गया बाबा साहेब का जन्म दिवस

के के श्रीवास्तव बुंदेलखंड व्यूरो जालौन
एट जालौन आज जनपद जालौन के विकासखंड डकोर के ग्राम ऐंधा में डॉ भीमराव अंबेडकर का जन्म दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जन्म दिवस पर ग्राम ऐंधा मे डॉ भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा पर ग्राम प्रधान द्वारा माल्यार्पण किया गया और केक काट कर जन्मदिवस मनाया गया
ग्राम प्रधान शिशुपाल राजपूत सेठ ने बताया भीमराव अंबेडकर का भारत के निर्माण में अतुलनीय योगदान रहा है। उन्होंने न केवल देश को एक समता मूलक संविधान प्रदान किया, बल्कि सामाजिक भेदभाव के खिलाफ आजीवन संघर्ष करते हुए समता, बंधुता और न्याय के मूल्यों को जनमानस में स्थापित किया
डॉ भीमराव अंबेडकर जी के जन्मदिवस पर उपस्थित ऐंधा प्रधान शिशुपाल राजपूत सेठ एवं गांव के सम्मानित वरिष्ठ नेता बहादुर सिंह अहिरवार (ब.स.प.) ग्रामपंचायत कोटेदार देवेन्द्र सिंह द्वारा सभी पत्रकार बन्धुओ एवं लोकतंत्र सेनानियो को बाबा साहब के जन्म दिवस पर साफी व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया सम्मानित लोकतंत्र सेनानी शंकर लाल चौधरी,दयाशंकर चौधरी (भीम आर्मी नेता) लोकतंत्र के चौथा स्तम्भ पत्रकार सुनील प्रजापति ( ग्रामीण सुबह समाचार)एवं उप्र लाइव 100 न्यूज़ के सम्पादक प्रदीप कुमार पत्रकार कार्यालय एट अध्यक्ष रामप्रताप शर्मा जी (पत्रकार )आकाश कुमार (पत्रकार) प्रेम कुमार (नेताजी ) हरिहर राजपूत(B.D.C )ग्राम पंचायत सहायक नरेंद्र सिंह कुशवाहा ,शिवदत्त (सफाई कर्मी ऐंधा)मेहरबान सिंह ,मुहर सिंह बर्मा, के.के. बर्मा रामकिशुन जेईसाहब दूकानदार मस्तराम राजपूत, फूलसिंह ,बीरेन्द्र सेठ राजपूत, श्रीचंद, शिवम चौधरी ग्रामीण उपस्थित रहे थाना प्रभारी कोटरा विमलेश कुमार (एसआई)नरेन्द्र कुमार पुलिस बल के साथ मौजूद रहे
What's Your Reaction?






