नूरपुर गांव के किसानों ने आवारा गौवंशो से परेशान होकर लगाई डीएम से गुहार

Dec 7, 2023 - 08:05
 0  23
नूरपुर गांव के किसानों ने आवारा गौवंशो से परेशान होकर लगाई डीएम से गुहार

व्यूरो के के श्रीवास्तव जालौन 

उरई जालौन आवारा गौवंशो से परेशान होकर नूरपुर गांव के किसान ट्रेक्टर ट्राली में भरकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे।किसानों ने जिलाधिकारी जालौन से न्याय की गुहार लगाई।नूरपुर गांव के किसानों का कहना है कि समीपवर्ती गांव भदरेखी में गौशाला न होने से आवारा जानवरो को उनके खेतों में हॉक दिया जाता है।फसल चौपट हो गई तो हमारे बाल बच्चे क्या खायेंगे। हमारे घर की महिलाएं व बच्चे तिरपाल ओढ़कर दिन रात अपने खेतों की रखवाली कर रहे है। नूरपुर गांव के किसानों की जिलाधिकारी से मांग है कि समीपवर्ती गांव भदरेखी में गौशाला बनवाई जाए जिससे उक्त गांव के आवारा जानवर उनके खेतो में खड़ी फसल को नुकसान न पहुँचा सके।और वे राहत की सांस ले सके।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow