नवनिर्मित मॉडल शॉप का उदघाटन शीघ्र--पूर्ति निरीक्षक

Feb 3, 2024 - 18:37
 0  107
नवनिर्मित मॉडल शॉप का उदघाटन शीघ्र--पूर्ति निरीक्षक

कालपी(जालौन) अगर सबकुछ ठीकठाक रहा तो अगले पखवारे से सरकारी उचित दर की मॉडल शॉप की दुकानों का उदघाटन कर उन्हें शुरू कर दिया जाएगा। कालपी तहसील में प्रस्तावित 17 नवनिर्मित दुकानों में आधा दर्जन से अधिक मॉडल शॉप का निर्माण कार्य अंतिम चरण में पहुँच गया है। पूर्ति निरीक्षक याकूब हसन अपनी देखरेख में मॉडल शॉप का सुंदरीकरण का कार्य करा रहे हैं।  

प्राप्त जानकरी के अनुसार सरकारी उचित दर की दुकानों तक सरकारी खाद्यान्न सीधे ट्रक के माध्यम से पहुंचने के लिए मुख्य सड़क के किनारे मॉडल शॉप का निर्माण करने के लिए शासन के द्वारा योजना तैयार की गई थी। जनपद में प्रथम चरण में 75 तथा कालपी तहसील के अलग-अलग 17 ग्रामों में ग्राम पंचायत के द्वारा मॉडल शॉप का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। पूर्ति निरीक्षक याकूब हसन तथा लिपिक देवेंद्र कुमार तिवारी ने देवकली गांव की उचित दर की दुकान एवं जन सुविधा केंद्र निर्मल, स्मार्ट मॉडल शॉप का निरीक्षण करके सुंदरीकरण के कार्य को देखा। पूर्ति निरीक्षक ने बताया कि कालपी तहसील के सभी 177 दुकानों का निर्माण कराया जाएगा। जिन मॉडल शॉप का निर्माण कर पूरा हो गया है उसका आगामी दिनों में उद्घाटन कराया जाएगा। 

फोटो-मॉडल शॉप का निरीक्षण करते पूर्ति निरीक्षक याकूब हसन

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow