किसानों की नष्ट फसलों का मुआवजा दिलवाये जाने की मांग उठाई कांग्रेसजनों ने
अमित गुप्ता
उरई जालौन
उरई (जालौन) ओलावृष्टि व अधिक बरसात के कारण जनपद जालौन व बुंदेलखंड के किसानों की फसलें पूरी तरह नष्ट हो गयी है तथा वह भुखमरी की कगार पर खड़ा है।जिसके नुकसान की भरपाई को लेकर को सम्बोधित ज्ञापन कांग्रेसजनों ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर एसडीएम को भेंट किया।
कांग्रेस शहर अध्यक्ष रेहान सिददीकी के नेतृत्व में पूर्व जिला महिला अध्यक्ष शशि चौहान, गुड्डू रिजवी, जमुनादास अहिरवार, शैलेन्द्र ब्यास, राजकुमार वर्मा, आशाराम अहिरवार, गुलाब खां, वीरपाल राजपूत, अयूब अंसारी, सिद्धार्थ दिवोलिया, अशोक द्विवेदी पूर्व ब्लाक प्रमुख, नरेंद्र कुमार प्रजापति भागे जिलाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ, संजीव तिवारी सीटू, कमलेश उदैनिया, सभासद माताप्रसाद अहिरवार सहित आदि कांग्रेसजनों ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को सौपते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घोषणा की थी कि किसानों को 24 घंटे के अंदर मुआवजा दिया जायेगा किन्तु उत्तर प्रदेश की सरकार की तरफ से किसानों को कोई भी राहत नहीं दी गयी है जो किसान हित में नहीं है। कांग्रेसजनों ने ज्ञापन के माध्यम से मांग उठाई है कि ओलावृष्टि और बारिश तबाह किसानों को मुआवजा जल्द उपलब्ध करवाया जाये जिससे किसानों के परिवार भुखमरी से बच सकेंगे बरना कांग्रेसजनों को आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ सकता है।
What's Your Reaction?